-16 फरवरी की देशव्यापी मजदूर हड़ताल व किसानों के ग्रामीण भरत बन्द को सफल बनाने की अपील।
अखिल भारतीय किसान सभा के तत्वावधान में इटावा के रनोदिया, मूंडली, बुडली, किशनवास, नलावता, बिजावता, मुंगेना, बिदायक आदि गांवों में 16 फरवरी के ग्रामीण भारत बंद व मजदूरों की हड़ताल को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों को पम्पलेट वितरित कर मीटिंगों के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों की जानकारी दी गई।
अखिल भारतीय किसान सभा तहसील अध्यक्ष कामरेड महेंद्र कुमार सुमन ने सरकार द्वारा 44 श्रम कानूनों को समाप्त कर लाए गए 4 लेबर कोड, हिट एंड रन केस में जो संशोधन किए हैं, उनका आने वाले समय में मजदूरों, किसानों व आमजन पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि 21 सूत्रीय मांगों को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन, संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 16 फरवरी की देशव्यापी हड़ताल में सम्मिलित होने का निर्णय लिया गया। जिला महामंत्री सीटू कामरेड मुरारी लाल बैरवा ने 21 सूत्रीय मांग पत्र के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी की देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए असंगठित क्षेत्र में किसानों मजदूरों की गांव-गांव मीटिंग कर सरकार की मजदूर किसान विरोधी गतिविधियों के बारे बताया जाएगा। 7 से 14 फरवरी तक तहसील कमेटी की ओर से मीटिंग की जाएगी। 21 सूत्रीय मांग पत्र के पंपलेट छपवाकर हर किसान, मजदूर व आमजन को वितरित करना शुरू कर दिया गया है। किसान सभा अध्यक्ष महेंद्र कुमार सुमन, कोषाध्यक्ष चेतन प्रकाश मीणा, सीटू निर्माण मजदूर यूनियन उपाध्यक्ष कामरेड गोपाल लाल महावर ने ग्राम रनोदिया, मूंडली, बुड़ली, किशनवास, नलावता, बिजावता, मुंगेना, बिदायका में किसानों व मजदूरों की मीटिंग लेकर 16 फरवरी की हड़ताल को सफल बनाने के लिए पम्पलेट वितरित किए। किसान सभा पीपल्दा तहसील अध्यक्ष कामरेड महेंद्र कुमार सुमन, सीटू यूनियन उपाध्यक्ष कामरेड गोपाल लाल महावर ने मीटिंगों में उपस्थित किसानों मजदूरों व आमजन से सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने और 21 सूत्रीय मांगों को लेकर 16 फरवरी को होने वाली देशव्यापी हड़ताल व ग्रामीण भारत बन्द को सफल बनाने की अपील की। दर्जनों किसान व मजदूर मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






