जमाकर्ताओं ने उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा मांगों का ज्ञापन
कोटा/ इटावा। इटावा उपखण्ड कार्यालय पर सहारा निवेशकों व जमाकर्ताओं ने गोपाललाल महावर के नेतृत्व में संयुक्त निवेशक मोर्चा के आह्वान पर देशव्यापी आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन कर सोमवार को संगठनों की मांगों का ज्ञापन दिया।
मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि सभी पीपल्दा इटावा क्षेत्र के सहारा, आदर्श कोऑपरेटिव कम्पनी व अन्य चिटफंड कंपनियों के जमाकर्ताओं ने निर्माण मजदूर यूनियन सीटू इटावा के नेतृत्व में जमाकर्ताओं की दिलाने की सरकार से मांग की है। संयुक्त निवेशक मोर्चा के राष्ट्रीय व्यापी आह्वान का समर्थन करते हुए जल्द भुगतान कराने के लिए उपखण्ड अधिकारी इटावा के माध्यम से राष्ट्रपति, वित्तमंत्री, प्रधानमंत्री, सहकारिता व गृह मंत्री, कारपोरेट मंत्री, भारत सरकार, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार और जिला कलक्टर कोटा के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन को माध्यम से मांग की गई है कि सभी निवेशकों व जमाकर्ता उपभोक्ताओं को इन कम्पनियों के पास जमा राशि का भुगतान सरकार की जिम्मेदारी पर कराया जाए। अन्यथा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने को हम निवेशकों जमाकर्ता उपभोक्ताओं को मजबूर होना पड़ेगा। सरकार को चेतावनी देते हुए प्रदर्शन कारियों ने कहा कि सरकार ने सहारा कम्पनी के फण्ड से निवेशकों का भुगतान करने के लिए 5 हजार करोड़ रुपए निकाले हैं, लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने निवेशकों के खातों में 6 माह के बाद भी भुगतान नहीं किया है। जो सरकार का आम जनता के साथ बड़ा धोखा है। इस संयुक्त ज्ञापन के माध्यम से इटावा पीपल्दा क्षेत्र के निवेशक जमाकर्ता सरकार से मांग करते हैं कि जल्द ही सभी कम्पनियों में आम जनता द्वारा निवेश कि गई राशि जमाकर्ताओं के खातों में जमा कराई जाए। अन्यथा हमें सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर संघर्ष करने को मजबूर होना पड़ेगा।
प्रदर्शन करने वालों में ये रहे शामिल
मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन करने वालों में गोपाल लाल महावर, मुकुट बिहारी जंगम, रमेश चंद महावर, कमल महावर, देवीशंकर महावर, चेतन प्रकाश, कमल प्रकाश, राकेश कुमार, रामचन्द्र महावर, रवि प्रकाश, छोटूलाल, जगदीश प्रसाद सहित दर्जनों सहारा, आदर्श कोऑपरेटिव अन्य चिटफंड कंपनियों के निवेशक और जमाकर्ता शामिल रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






