जलोदिया खातियान में किसान सभा के सदस्यों की बैठक सम्पन्न
बैठक में 5 मार्च के प्रदर्शन को सफल बनाने की किसानों ने ली शपथ
कोटा। इटावा-पीपल्दा के जलोदा खातियान गांव में रविवार को राधेश्याम परालिया, महावीर मीणा की अध्यक्षता में अखिल भारतीय किसान सभा पीपल्दा के सदस्यों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें किसानों की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मौजूद किसानों व मजदूरों ने चने व सरसों की सरकारी खरीद शुरू करने तथा बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर 5 मार्च को उपखंड कार्यालय पर आयोजित प्रदर्शन में भाग लेने की शपथ ली।
किसान-मजदूर नेताओं कामरेड मुकुट बिहारी जंगम, किसान सभा उपाध्यक्ष किसान नेता दुलीचन्द आर्य, अध्यक्ष महेंद्र कुमार सुमन, सीटू सदस्य प्रेम पेंटर, जलोदा खातियान के किसान हंसराज, बाबूलाल, युवा किसान साथी जुगल किशोर नीमसरा सहित अन्य ने बैठक में उपस्थित किसानों व मजदूरों को संबोधित किया।
किसान सभा सचिव कमल बागड़ी ने कहा कि सरकार ने खरीद केंद्र खोलकर फसलों की खरीद करने की समय सीमा अभी तक तय नहीं की है। सरकार द्वारा 1 मार्च से मंडियों में सरसों और चने की फसलों को खरीदने के लिए सरकारी कांटे खुलवाने और पिछले दो दिनों से इटावा क्षेत्र में हो रही बैमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों के नुकसान का मुआवजा सरकार व फसल बीमा कंपनियों से दिलवाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा पीपल्दा के नेताओं ने 5 मार्च को उपखण्ड कार्यालय पर किसानों का प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। किसान सभा द्वारा सरसों व चने के कांटे खुलवाने के लिए पीपल्दा-इटावा क्षेत्र के किसानों को लामबंद करने के लिए गांवों में किसानों-मजदूरों की बैठक की जा रही है।
ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील
किसान नेता कमल बागड़ी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार किसानों की फसलों को 2700 रुपए समर्थन मूल्य पर खरीद करे, जिन गांवों में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है उसका उचित मुआवजा दिया जाए। बैठक में इन मांगों को लेकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में 5 मार्च को दोपहर 11 बजे कोटा रोड न्यू बस स्टैंड पर पहुंचकर प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की गई।
किसानों ने दिया भरोसा
जलोदा खातियान के किसान हंसराज, बाबूलाल, महावीर मीणा ने जलोदा पंचायत क्षेत्र के किसानों व मजदूरों की पीड़ा बयान करते हुए बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई सरकार से कराने के लिए संघर्ष को सफल बनाने के लिए जलोदा खातियान से किसानों के शामिल होने का किसान सभा के सदस्यों को भरोसा दिलाया।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में गुलाबचंद, चेतन प्रकाश मीणा, रामचरण नोनेरा, गोबरीलाल मुंगेना सहित जलोदा खातियान गांव के दर्जनों किसान और किसान सभा के सदस्य मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






