इटावा क्षेत्र के किसानों और मजदूरों ने निकाली बाइक रैली
उपखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
कोटा। अखिल भारतीय किसान सभा पीपल्दा के नेतृत्व में मंगलवार को क्षेत्र के किसानों ने सरसों व चने की फसल के साथ गेहूं की फसल की समर्थन मूल्य 2700 रुपए पर खरीद करने के लिए सरकारी खरीद केंद्र खोलने, बैमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की नष्ट फसलों का मुआवजा आपदा कोष से देने आदि मांगों को लेकर इटावा नगर में बाइक रैली निकालकर प्रदर्शन किया।
किसान सभा सचिव कमल बागडी ने बताया कि मंगलवार को पीपल्दा क्षेत्र के सभी गांवों से सैकड़ों किसानों मजदूरों ने भाग लिया। उपखण्ड कार्यालय पर किसानों की आमसभा को अखिल भारतीय किसान सभा जिला अध्यक्ष किसान नेता कामरेड दुलीचन्द बोरदा, जिला सचिव हंसराज चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का प्रदर्शन उपखण्ड प्रशासन और सरकार को चेतावनी देने के लिए है। समय रहते किसानों की मांगों को लागू नहीं किया गया तो पीपल्दा क्षेत्र का किसान सरकार के खिलाफ सड़कों पर आरपार की लड़ाई के लिए उतरेगा। आमसभा को किसान नेताओं भवानी शंकर कुशवाह, महावीर जलोदा, जुगल किशोर नीमसरा, भोजराज नागर, महेंद्र कुमार, सीटू उपाध्यक्ष अमोलक चन्द, राधेश्याम परालिया, प्रेम पेंटर, मुकुट बिहारी जंगम ने भी संबोधित किया। अखिल भारतीय किसान सभा प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने उपखण्ड अधिकारी इटावा के स्थान पर सम्बन्धित अधिकारी तहसीलदार पीपल्दा को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार कृषि मंत्री, संभागीय आयुक्त कोटा, जिला कलक्टर कोटा के नाम 7 दिन में समाधान करने की चेतावनी देते हुए मांगों का ज्ञापन दिया।
इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि क्षेत्र के किसानों व मजदूरों ने एमएसपी पर सरसों और चने की फसल को खरीद करने के लिए मंडियों के साथ सभी पंचायतों में खरीद केंद्र खोलकर सरकारी कांटे लगाए जाएं, बैमौसम बारिस और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान की आपदा कोष से राज्य सरकार भरपाई उचित मुआवजा देकर करे, बीमा कंपनियों को राज्य सरकार आदेशित करे कि बीमित किसानों को जल्द फसलों का बीमा क्लेम भुगतान करे, सम्पूर्ण पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र को आपदा ग्रस्त घोषित किया जाकर किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ करे, राज्य सरकार द्वारा बजरी रेती खनन पर निर्माण कार्य के लिए लगाई रोक को हटाया जाए, ताकि बेरोजगार निर्माण मजदूरों को रोजगार मिल सके, खेतिहर मजदूरों और लघु सीमांत किसानों को 10 हजार रुपए मासिक पेंशन लागू करे, निर्माण श्रमिक की सहायता राशि श्रम विभाग जल्द मजदूरों के खातों में शुभशक्ति योजना सहित सभी योजनाओं का जल्द भुगतान करे, पीपल्दा क्षेत्र में हर खेत तक रास्ता व हर खेत को नहरी पानी की व्यवस्था करे,
कृषि उपजमंडी इटावा में व्यापारिक फर्म कृष्णा ट्रेंडिंग कम्पनी की लूट के शिकार हुए पीपल्दा इटावा क्षेत्र के 102 पीड़ित किसानों की बकाया राशि 1 करोड 46 लाख रुपयों का भुगतान राज्य सरकार मंडी समिति इटावा से जल्द करवाए, वर्ष 2022 में इटावा पीपल्दा क्षेत्र में आई बाढ़ से नष्ट मकानों के मुआवजे से वंचित परिवारों को मुआवजा राशि जारी करे, बिजली संशोधन बिल 2020 को रद्द करें, किसानों का केसीसी, सहकारी सोसायटी बैंको का सम्पूर्ण कर्जा माफ करे, कोरोना काल से बन्द खाद्य सुरक्षा पोर्टल को चालू करे, ताकि राशनकार्ड उपभोक्ताओं को सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके, गेहूं की फसल की 2700 रुपए समर्थन मूल्य पर खरीद किया जाए सहित कई मांगें को लेकर क्षेत्र के किसानों ने बाइक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। महामंत्री ने बताया कि मांगें पूरी नहीं हुईं तो 7 दिवस के बाद किसानों के समर्थन में पीपल्दा क्षेत्र के निर्माण मजदूर भी आंदोलन में शामिल होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






