रिपोर्ट : जगदम्बा जायसवाल
महराजगंज।नगर पंचायत बृजमनगंज मे आज मंगलवार को सायं 4 बजे श्री खाटू श्याम नरेश प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को निकाली गई भब्य निशान शोभायात्रा।बृजमनगंज कस्बे में प्राईमरी स्कूल के पास श्री श्याम जी का नवनिर्मित मंदिर की स्थापना के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत
मंत्रोच्चारण एवं पूजा अर्चना के साथ श्री खाटू श्याम नरेश की सुंदर झांकी सजाई गई।दूसरे रथ पर प्राण प्रतिष्ठा के लिए जयपुर से लायी गयी भगवान श्री राधा रानी जी संगमरमर से निर्मित रत्नजड़ित मुकुट से सुशोभित मूर्ति विराजमान थी।नगर अध्यक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में कस्बे के महिलाओं एवं पुरुष निशान यात्रा का पताका लेकर जयकारा लगाते हुए चल रहे थे।बाबा के जयकारों से पूरा नगर भक्ति मय हो गया।लोग एक दूसरे को गुलाल लगाया।इस दौरान गाजेबाजे के बीच लोग झूमते नजर आए।नगर भ्रमण के लिए निकली शोभायात्रा रामलीला पडाव शिव मंदिर पर मूर्ति को शिव से मिलान कराकर ठाकुरद्वारा पहुची वहां ठाकुर जी के दर्शन कर रेलवे स्टेशन होते हुए काली मंदिर तक पहुंचा वहां से कस्बे के मुख्य मार्ग होते हुए श्याम मंदिर पहुंच कर पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मूर्ति स्थापित किया गया।इस दौरान नगर अध्यक्ष राकेश जायसवाल,आयोजक समाजसेवी नटवर जी,बैधनाथ अग्रवाल, उमंग मोदी,अनूप मोदी, कुंदन अग्रवाल,कृष्ण कुमार गोयल,उमंग मोदी, आदित्य अग्रवाल, अभिषेक जायसवाल,छवि गोयल, धीरज गोयल, नीलिमा गोयल, सोना अग्रवाल,पप्पू मारवाड़ी, मुस्कान गोयल,सविता मोदनवाल,विष्णु जायसवाल,धीरज जायसवाल,
रामकुमार कसौधन, संजय वर्मा,संजय जायसवाल
राजू जायसवाल, झीनक विश्वकर्मा, झीनक चौधरी,सतेंद्र चौधरी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






