अस्पताल पहुंचकर परिजनों को दी सांत्वना
कोटा। वेलफेयर पार्टी ऑफ़ इंडिया के वार्ड 52 कोटा उत्तर से पार्षद मोहम्मद आसिम ने शिव बारात निकालते समय करंट लगने से झुलसे बच्चों से एमबीएस अस्पताल पहुंचकर मुलाक़ात की तथा परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
पार्षद मोहम्मद आसिम ने कहा कि हाइटेंशन तार से झंडा छूने से यह हादसा हुआ है जो कि बहुत दुखद है। उन्होंने किसी भी जुलूस के आयोजकों को जुलूस से पूर्व जुलूस रूट का अच्छी तरह निरीक्षण करने तथा केईडीएल को कोटा के विभिन्न क्षेत्रों में ज़मीन से कम ऊंचाई वाले करंट के तारों को ज़मीन से उचित दूरी पर करने के लिए स्वत: ही संज्ञान लेने की सलाह दी।
वेलफेयर पार्टी के ज़िलाध्यक्ष आसिफ हुसैन तथा मोहम्मद ज़ाहिद भी साथ रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






