जयपुर के एसएमएस अस्पताल में चल रहा था इलाज
कोटा। कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में शिव बारात और कलश यात्रा के दौरान करंट फैलने से झुलसे बच्चों में से एक की मौत हो गई। शुक्रवार देर शाम हुए हादसे में शगुन नायक 13 नाम का बालक 90 प्रतिशत झुलस गया था। जिसे इलाज के लिए जयपुर SMS हॉस्पिटल में रैफर किया गया था। उसका बर्न वार्ड में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान देर रात 1 बजे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शगुन दो भाइयों में छोटा था। छठी कक्षा में पढ़ाई करता था। शुक्रवार शिवरात्रि के दिन वो भी कलश यात्रा में शामिल हुआ था। कलश यात्रा में बच्चों के हाथों में स्टील के पाइप थे। जिनमें झंडे लगे हुए थे। स्टील के पाइप हाइटेंशन लाइन के टच होने से करंट फैल गया। हादसे में 18 बच्चे घायल हुए थे। जिनमें से 5 गम्भीर घायलों को इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया था।
8 दिन पहले ही पिता हॉस्पिटल से हुए थे डिस्चार्ज
शगुन के पिता मांगीलाल बेलदारी करते हैं। करीब 20 दिन पहले फिसल जाने से उनका पैर फ्रैक्चर हुआ था। उनके एक पैर में रॉड डालनी पड़ी। 8 दिन पहले ही वो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आए थे। अब बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पिता ने थाने में दी थी शिकायत
हादसे को लेकर 8 मार्च को शगुन के पिता मांगीलाल ने कुन्हाड़ी थाने में शिकायत दी थी। शिकायत पर पुलिस ने आयोजक बाबूलाल, बद्रीलाल और गोपाल के खिलाफ लापरवाही बरतते हुए लोगों की जान जोखिम में डालने, बिना परमिशन आयोजन करने का मामला दर्ज किया था।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






