माली सैनी समाज ने सैनी महापंचायत के तत्वावधान में पुष्पांजलि की अर्पित
कोटा। माली-सैनी समाज ने सैनी महापंचायत संगठन के तत्वावधान में रविवार को मां सावित्री बाई फुले की 127 वीं पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की।
युवा मोर्चा प्रदेश महासचिव हेमंत सुमन ने बताया कि पुण्य तिथि पर समाज बंधुओं एवं सर्व समाज के रक्तदाताओं ने उत्साह से भाग लिया। शिविर में 51 यूनिट रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। संगठन की ओर से रक्त वीरों का सम्मान भी किया गया।
समाजसेवी डॉ. दुर्गा शंकर सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष व पार्षद राकेश सुमन, युवा मोर्चा प्रदेश महासचिव हेमन्त सुमन, रेड क्रॉस सोसाइटी स्टेट सेक्रेटरी जगदीश जिंदल, लोकेन्द्र माली, पुरुषोत्तम अजमेरा, असलम बैग, नन्द किशोर सुमन, रोहित सुमन, विपिन बधुनिया, सीता भाटी, प्रभु लाल,महावीर सुमन, बलराम सुमन, सुनील गहलोत, डॉ. हेमराज सुमन, डॉ. राजमल मीणा, दीपक सुमन, तहसील अध्यक्ष सुरेश सुमन,लहैदर खान,लराजीव वर्मा, अजय सुमन, मोहन लाल सुमन, पुलकित गहलोत, हरि प्रकाश माली, चंद्र प्रकाश सुमन सहित कई उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






