बहराइच 16 मार्च। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण जनपद में आदर्श आचार संहिता के सुसंगत प्राविधान लागू हो गये हैं। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु चतुर्थ चरण में होने वाले निर्वाचन की अधिसूचना 18 अप्रैल 2024 को जारी की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 25 अप्रैल 2024 होगी। नामांकन-पत्रों की जॉच का कार्य 26 अप्रैल 2024 को होगा जबकि नामांकन पत्रों को वापस लेने की तिथि 29 अप्रैल 2024 निर्धारित है। मतदान 13 मई 2024 को सम्पन्न होगा तथा मतगणना का कार्य 04 जून 2024 किया जायेगा।
इसी प्रकार 57-कैसरगंज (आंशिक) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु पंचम चरण में होने वाले निर्वाचन की अधिसूचना 26 अप्रैल 2024 को जारी की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 03 मई 2024 होगी। नामांकन-पत्रों की जॉच का कार्य 04 मई 2024 को होगा जबकि नामांकन पत्रों को वापस लेने की तिथि 06 मई 2024 एवं 20 मई 2024 को मतदान सम्पन्न होगा तथा मतगणना का कार्य 04 जून 2024 को सम्पन्न होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






