बारां जिले के बड़गांव में दिनदहाड़े वारदात को दिया अंजाम
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
कोटा बारां जिले के बड़गांव स्थित यूको बैंक में दिनदहाड़े बंदूक के दम पर लूट का मामला सामने आया है। बैंक में घुसे दो नकाबपोश बदमाश बंदूक के दम पर करीब 10 लाख 75 हजार रुपए की नकदी लूटकर फरार हो गए। बैंक में लगे सीसीटीवी में लूट की पूरी वारदात कैद हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर एसपी राजकुमार चौधरी ने घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया।
पुलिस के अनुसार बड़गांव स्थित यूको बैंक में दोपहर करीब 12 बजे दो नकाबपोश बदमाश आए। उन्होंने बंदूक के दम पर बैंक में मौजूद स्टाफ को धमकाकर करीब 10 लाख 75 हजार रुपए की नकदी लूट ली और फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की। वारदात के बाद दोनों नकाबपोश लुटेरे बाइक पर सवार होकर तुरंत फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस जगह-जगह नाकेबंदी कर संदिग्धों को रोककर तलाश कर रही है। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बैंक कर्मियों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज समेत टेक्निकल जांच के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस मामले के जल्द खुलासे को लेकर प्रयास कर रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






