एमसीपीआई (यू) की राज्य कमेटी ने वाम और लोकतांत्रिक उम्मीदवारों को दिया समर्थन
कोटा। भारत की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (यूनाइटेड) एमसीपीआई (यू) की राजस्थान राज्य कमेटी ने लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए वाम व लोकतांत्रिक उम्मीदवारों का समर्थन करने का निर्णय लिया है।
पार्टी के राज्य सचिव महेन्द्र नेह ने बताया कि एमसीपीआई (यू) की जिला कार्यालय कोटा में आयोजित राजस्थान राज्य कमेटी की बैठक में भाजपा को हराने के लिए वाम व लोकतांत्रिक उम्मीदवारों का समर्थन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए आमजन, मजदूर व किसान विरोधी नीतियों एवं साम्प्रदायिक एजेण्डे पर चल रही भाजपा की सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में पराजित करना जरूरी है। महेन्द्र नेह ने बताया कि भाजपा ने अपने गैर लोकतान्त्रिक निर्णयों से लोकतन्त्र में आस्था रखने वाले नागरिकों, दलितों, अल्पसंख्यकों और मेहनतकशों के बीच अपना विश्वास खो दिया है। भाजपा की राज्य सरकार का मुख्य ध्यान प्रदेश के युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने और जनता की समस्याओं को हल कर उन्हें राहत पहुंचाने के बजाय प्रदेश की जनता को धर्म और जातियों के आधार पर उनमें आपसी दूरियां बढ़ाने पर केंद्रित है।
इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों का करेंगे प्रचार
उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य आगामी संसद में देश की उन्नति एवं जनता को उनके अधिकार दिलाने वाली लोकतान्त्रिक व वामपंथी शक्तियों को मजबूत करना है। इसी उद्देश्य के अन्तर्गत पार्टी ने राजस्थान के जन पक्षधर उम्मीदवारों को संसद में जिता कर भेजने का निर्णय लिया है। जिसके अनुसार भारत की मार्क्सवादी पार्टी (यूनाइटेड) की केंद्रीय कमेटी के निर्णय को लागू करने के लिए इण्डिया गठबंधन में शामिल वामपंथी एवं लोकतांत्रिक दलों के समर्थन में पर्चा वितरण, मोहल्ला सभाओं और ग्रामीण पंचायतों के माध्यम से प्रचार करेगी।
बैठक में ये रहे मौजूद
उदयपुर के वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता रामचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश सचिवालय के सदस्य महेन्द्र पांडेय, देवराज सिंह, शब्बीर अहमद, नारायण शर्मा, रमेश शर्मा, दिनेशराय द्विवेदी आदि उपस्थित थे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






