ओम बिरला के बड़े भाई के बयान पर गुंजल का पलटवार
बोले! मैंने बोलना शुरू किया तो तन पर कपड़े नहीं रहेंगे
कोटा। पिछले दिनों बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार ओम बिरला के बड़े भाई हरिकृष्ण बिरला के दिए कपड़े वाले वाले बयान पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर मैंने बोलना शुरू किया तो उनके तन पर कपड़े नहीं रहेंगे। गुंजल एक गांव में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओम बिरला के बड़े भाई हरिकृष्ण बिरला ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल को पुराने दिन याद दिलाते हुए कहा था कि वो ओम बिरला के उतरे हुए कपड़े ऑल्ट्रेशन करवा कर पहना करते थे। पिछले विधानसभा चुनाव में विपक्षियों को जमीन में गाड़ा था। इस चुनाव में पाताल में पहुंचा देंगे। गुंजल चुनावी सभा में इसी का जवाब दे रहे थे। समर्थकों को संबधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में लोग भ्रष्टाचार तो फिर भी बर्दाश्त कर लेते हैं, अहंकार बर्दाश्त नहीं करते। इस 26 अप्रैल को रावण का अहंकार जलेगा और 4 जून को हम सब मिलकर दीवाली मनाएंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






