शहर काजी जुबैर अहमद ने किशोरपुरा में अदा करवाई मुख्य नमाज
कोटा। मुस्लिम समाज की ओर से गुरूवार को ईदुल फित्र का त्योहार बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया।
किशोरपुरा ईदगाह में शहर काजी जुबैर अहमद साहब ने ईद की नमाज अदा करवाई। ईदगाह परिसर में हिन्द एकता मंच की ओर से अध्यक्ष उमर सीआईडी ने शहर काजी जुबैर अहमद, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, केशोपुरा थाना सीआई एवं पुलिस उप अधीक्षक का माला पहनाकर, इत्र लगाकर व फूलों का गुलदस्ता भेंटकर इस्तकबाल किया।
दिनभर जारी रहा ईद मिलन का सिलसिला
मस्जिदों में हर नमाज के बाद ईद मिलन का सिलसिला दिनभर चलता रहा। घंटाघर, पाटनपोल, विज्ञान नगर, स्टेशन, वक्फ नगर सभी जगह पर लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी।
वरिष्ठ नागरिक ने कराया मुंह मीठा
पूर्व पार्षद उमर सीआईडी को एक हिन्दू परिवार के वरिष्ठ नागरिक मक्खनलाल मित्तल ने ईदुल फित्र की मुबारकबाद पेश कर मुंह मीठा करवाया। मिठाई का डिब्बा भेंट कर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की।
बुजुर्ग नमाजी का किया सम्मान
ईदगाह परिसर में हाजी मास्टर मोहम्मद शफी और पूर्व पार्षद उमर सीआईडी ने 85 साल के बुजुर्ग नमाजी का हाजी मंजूर अहमद रंगरेज का सम्मान किया। उनके बेटे इमरान खान ने बताया कि ये बीमारी से पीडित हैं। चलने फिरने में परेशानी होती है। फिर भी ईद की नमाज हमेशा किशोरपुरा ईदगाह में ही अदा करते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






