चित्तौड़गढ़ दिनांक 12अप्रैल 24 चित्तौड़गढ़ के नाहरगढ़ ,अमर पूरा में भारतीय संविधान पर विचार गोष्ठी की । गोष्ठी के मुख्य वक्ता अधीक्षक किशोर गृह चन्द्र प्रकाश जीनगर नाहर गढ़ में आयोजित संगोष्ठी में बाबा के आदर्श के अनुसरणकर शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ने की बात कही । गोष्ठी के मुख्य अतिथि ओम प्रकाश दमामी ने महिला शिक्षा पर जोर दिया । डॉ भीमराव अंबेडकर पखवाड़ा समिति के सह संयोजक निर्मल देसाई ने भारतीय दलित साहित्य अकादमी जिलाध्यक्ष का धन्यवाद देते हुए बाबा साहब के कार्यो को स्मरण करते हुए भारतीय संविधान में वर्णित अनुसूचित जाति, जनजाति वर्गों के कल्याण के लिए गए प्रावधानों का वाचन किया है। विचार गोष्ठी में वरिष्ठ अध्यापक शंकर लाल भांबी ने बाबा साहब को नमन करते हुए भारतीय दलित साहित्य अकादमी के द्वारा संगोष्ठी एवं बुकलेट में सहयोग करते हुए बाबा साहब के कार्यो को याद किया। कार्यक्रम में महिला सहभागिता के रूप में लक्ष्मी बुनकर, ,चन्दन बाला बुनकर बबली बुनकर, गायत्री बुनकर ,लोटी बुनकर ने डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए अपने विचार व्यक्त किये
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






