बहराइच 18 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक 2014 बैच के आई.आर.एस. आफिसर टी. सेंथिल मुरूगन जनपद पहुॅच गये हैं। व्यय प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर 7007768256 है। व्यय प्रेक्षक लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह के सूट संख्या 03 में ठहरे हुए हैं। इच्छुक व्यक्ति प्रातः 09ः30 बजे से प्रातः 10ः30 बजे तक व्यय प्रेक्षक से मुलाकात कर सकते है। व्यय प्रेक्षक के लाइज़न आफिसर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह का मो.न. 7518024026 है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






