बंदरों की उछलकूद से सूखे पत्तों पर गिरा बिजली का तार
स्पार्किंग से लगी आग पहुंच गई थाने के मालखाने तक
कोटा/ रावतभाटा।रावतभाटा पुलिस थाना परिसर में रविवार सुबह आग लगने से मालखाने में रखीं जब्त शुदा एक दर्जन बाइक जल गईं।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह बंदरों की उछलकूद के कारण बिजली का तार टूट कर नीचे पड़े सूखे पत्तों पर गिर गया। तार में स्पार्किंग से पत्तों ने आग पकड़ ली। आग बढ़ते-बढ़ते थाना परिसर के माल खाने तक जा पहुंची। जहां लगभग एक दर्जन जब्त शुदा बाइक जल गईं। यहां पहुंचते-पहुंचते आग काफी विकराल हो चुकी थी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी नरेश तुरंत ही दमकल कर्मियों को साथ ले कर थाना परिसर पहुंचे। दमकल कर्मियों के साथ हेड कांस्टेबल जगदीश, कांस्टेबल बबलू, दानवीर, संतोष रोहलन आदि ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि बाइकों के पेट्रोल टैंक में आग नहीं लगी। वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। इसी तरह जहां आग लगी वहां घने पेड़ों पर मधुमक्खियों के कई छत्ते बने हुए हैं। आग बढ़ते हुए अगर इन छत्तों तक पहुंच जाती तो दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानी होती।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






