Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, May 12, 2025 2:42:17 AM

वीडियो देखें

इटावा में मजदूर-किसान भवन पर फहराया सीटू का झंडा

इटावा में मजदूर-किसान भवन पर फहराया सीटू का झंडा

कोटा में रैली निकालकर जिला कलक्टर को दिया मांगों का ज्ञापन

-निर्माण मजदूर संगठन सीटू ने मनाया अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस

इटावा के वार्ड नंबर 6 गैंता रोड स्थित मजदूर-किसान भवन पर सीटू के सदस्यों ने बुधवार को सुबह 8 बजे झंडा फहराकर अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया।

सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा इटावा ने बताया कि निर्माण मजदूर यूनियन सीटू के सदस्यों ने 1886 की शिकागो क्रांति के अमर शहीदों को याद किया। इसके बाद जिले में सीटू सहित सभी ट्रेड यूनियनों ने कोटा में लाडपुरा पंचायत समिति से जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर मजदूर दिवस मनाया। रैली में जेके सिंथेटिक कम्पनी के सीटू यूनियन महामंत्री कामरेड हबीब खान, नरेन्द्र सिंह, अशोक सिंह, माकपा जिला सचिव कामरेड दुलीचन्द वोरदा, नंदलाल धाकड़, इटावा निर्माण मजदूर यूनियन सीटू उपाध्यक्ष प्रेम पेंटर, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार महावर, नौजवान सभा से रमेश चन्द महावर, मोहन लाल, किसान सभा सचिव कमल बागड़ी, आरएमएसआरयू के जिलाध्यक्ष कामरेड राकेश गालव सहित क्षेत्र के सैंकड़ों मजदूरों ने रैली में भाग लिया। निर्माण मजदूर यूनियन सीटू कोटा तहसील कमेटी इटावा प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने जिला कलक्टर कोटा को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन दिया।

 

इन मांगों का दिया ज्ञापन

 

सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि ज्ञापन में मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए बजरी रेती पर लगी रोक हटाने और श्रमिक योजनाओं का लाभ दिलाने सहित बीओसीडब्ल्यू एक्ट 1996 के अनुसार मजदूरों के मूल दस्तावेजों से श्रम विभाग में पंजीकरण कर मजदूरों के श्रमिक कार्ड जारी करने, कोटा जिले की पीपल्दा क्षेत्र की नदियों पर निर्माण कार्य के लिए बजरी रेती खनन पर लगी रोक हटाने ताकि भवन निर्माण कार्य करने वाले मजदूरों को परिवार पालन के लिए रोजगार मिल सके, मजदूरों को रोजगार देने के लिए नए उद्योगों का निर्माण कर मजदूरों को न्यूनतम वेतनः 126 हजार रुपए प्रतिमाह लागू करने, भवन व अन्य सनिर्माण कर्मकार मजदूरों को श्रम विभाग द्वारा दी जाने वाली शुभशक्ति योजना का पोर्टल चालू कर योजना के तहत मजदूरों को मिलने वाली सहायता राशि का भुगतान मजदूरों के खातों में जल्द करने, श्रम विभाग से मजदूरों के पुत्र पुत्रियों को मिलने वाली शिक्षा कौशल विकास योजना के पेंडिंग पड़े आवेदनों की सहायता राशि मजदूरों के खातों में जल्द डलवाने, मजदूरों के सेस से श्रम विभाग में जमा राशि का उपयोग सरकार की अन्य योजनाओं में बंद कर निर्माण मजदूरों की श्रमिक योजना में ही किए जाने, कोटा जेके सिंथेटिक कम्पनी के 4 हजार मजदूरों का बकाया भुगतान जल्द करने, कोटा क्षेत्र के हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए जके सिंथेटिक कम्पनी को पुनः चालू करने, सामाजिक सुरक्षा के तहत असंगठित क्षेत्र के सभी मजदूरों को 10 हजार रुपए मासिक पेंशन लागू करने, श्रम विभाग में मजदूरों द्वारा भरे जाने वाले सभी प्रकार की श्रमिक योजना के आवेदनों को स्थानीय रजिस्टर्ड निर्माण मजदूर यूनियन के अध्यक्ष या महामंत्री से सत्यापन करने की अनिवार्यता लागू करने, यूनियन अध्यक्ष या महामंत्री सत्यापन के बाद ही योजना लाभ के लिए श्रम विभाग में श्रमिक योजना के आवेदन को ऑनलाइन या ऑफलाइन मान्य किए जाने, मजदूरों के सभी 44 श्रम कानूनों को श्रमिक हित में लागू करने, श्रमिक कार्डों का नवीनी करण 15 दिवस में सम्बंधित श्रम विभाग द्वारा करने, ताकि मजदूरों को योजना का लाभ मिल सके आदि मांगें की गईं।

 

ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में ये रहे शामिल

 

ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में कामरेड अशोक सिंह, प्रेम पेंटर, राकेश कुमार, नंदलाल धाकड़, रमेश कुमार, सीटू महामंत्री मुरारी लाल बैरवा आदि शामिल रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *