रिपोर्ट : रियाज अहमद
बाबागंज बहराइच। रुपईडीहा कोतवाली के बाबागंज पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुर्गापुर मोड़ समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर वृहस्पतिवार को देर शाम बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सवार साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। नानपारा कोतवाली क्षेत्र के मिरियासी टोला निवासी फिरोज पुत्र आरिफ (28) वर्ष वृहस्पतिवार को बाइक से देर शाम साथी जफर (32) के साथ रुपईडीहा से वापस घर नानपारा जा रहे थे, कि थाना क्षेत्र रुपईडीहा के दुर्गापुर गांव के पास पहुंचे। तभी अनियंत्रित ट्रक डम्पर सँ. यूपी 25 बीटी 9669 ने पीछे से रौंद दिया। जिससे फिरोज की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं हादसे में दूर गिरकर साथी जफर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं जफर का इलाज चल रहा है। घटना इतनी भीषण थी कि मृतक हुये फिरोज की अंतड़ियां पेट से बाहर आ गयीं। हादसे के बाद डम्पर चालक व खलासी मौके से फरार हो गया। सूंचना मिलते ही बाबागंज पुलिस चौकी प्रभारी राम गोविंद वर्मा व कोतवाल रुपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव सहित दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतु बहराइच जिला चिकित्सालय भेज दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






