कोटा-बूंदी के हज यात्रियों का टीकाकरण शिविर सम्पन्न
कोटा। कोटा के बूंदी रोड स्थित मेनाल होटल में कोटा-बूंदी के हज यात्रियों के लिए आयोजित टीकाकरण शिविर में रविवार को आला फाउण्डेशन सोसाइटी विज्ञान नगर कोटा के ज़ेरे अहतमाम रिज़वानुद्दीन अंसारी द्वारा सम्पादित हज गाइड का वितरण किया गया। शिविर के दौरान हज यात्रियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।
फाउंडेशान के मीडिया प्रभारी अशफ़ाक़ अंसारी ने बताया कि मेनाल होटल में रविवार को राजस्थान हज कमेटी की ओर से टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें कोटा व बूंदी के 256 हज यात्रियों को हज गाइड वितरित कर देश की खुशहाली व अम्न व अमान के लिए दुआ की दरख्वास्त की गई। आला फाउण्डेशन सोसाइटी कोटा के अध्यक्ष इंजीनियर सिराज अहमद अंसारी ने बताया कि अन्य ज़िलों में भी प्रशिक्षण के दौरान हज यात्रियों की रहनुमाई के लिए हज गाइड वितरित की जाएंगी। कार्यक्रम में अध्यक्ष इंजीनियर सिराज अहमद अंसारी, जनरल सेक्रेट्री सलीम अब्बासी, संयोजक ज़हूर अहमद, अब्दुल मजीद अंसारी तथा सोसाइटी के तमाम ज़िम्मेदार और मेम्बर मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






