टोंक में श्वान को बचाने की कोशिश में डिवाइडर कूद कर ट्रक से टकराई कार
कोटा ग्रामीण के हैं पांचों युवक, दोनों मृतक मां-बाप के इकलौते बेटे
कोटा। टोंक सदर थाना इलाके में रविवार रात को हुए सड़क हादसे में कोटा ग्रामीण के दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक कोटा के राजकीय महाविद्यालय के छात्र नेता बताए जा रहे हैं। हादसे में कार सवार तीन घायलों को कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के अनुसार हादसे में सीमलिया के कल्याणपुरा निवासी प्रद्युम्न मीणा और दीगोद के मुंडला निवासी आयुष मीणा की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि कल्याणपुरा निवासी राजकुमार, अयाना निवासी रुद्रेश मीणा और सीमलिया निवासी सुरेन्द्र उर्फ कालू मीणा घायल हो गए। घायलों के हाथ पैरों में फ्रैक्चर हुए हैं। चेहरे पर भी चोटें आई है। घायलों को कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोटा में भर्ती सुरेन्द्र मीणा ने बताया कि किसी काम से जयपुर गए थे। वापस रविवार को लौट रहे थे। टोंक के पास कार के सामने अचानक श्वान आ गया। जिसको बचाने की कोशिश में कार बेकाबू हो गई और डिवाईडर कूद कर दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक से जा टकराई।
हादसे का शिकार हुई कार में प्रेसिडेंट गवर्नमेंट कॉलेज कोटा की नेम प्लेट लगी हुई थी। हालांकि छात्रों ने अपने ही स्तर पर यह नेम प्लेट लगा रखी थी, यह छात्रसंघ अध्यक्ष नहीं है। सूचना पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनीष मीणा भी टोंक पहुंच गए और घायलों को कोटा रैफर करवाया।
दोनों मित्र अपने परिवारों के इकलौते चिराग
टोंक में सड़क हादसे का शिकार हुए युवक आपस में दोस्त हैं। जबकि दोनों मृतक कल्याणपुरा निवासी प्रद्युम्न मीणा और मुंडला निवासी आयुष मीणा दोनों परिवार के इकलौते चिराग थे। इनके शव जब घर पहुंचे तो दोनों गांवों में मातम पसर गया। गमगीन माहौल में सोमवार को दोनों का अतिम संस्कार किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






