वन विभाग ने 15 बीघा भूमि पर अतिक्रमण बताकर हटाया फार्म हाउस
पठान ने बताया बदले की कार्यवाही
वन विभाग की टीम ने सोमवार तड़के पुलिस की मौजूदगी में कांग्रेस प्रदेश महासचिव अमीन पठान के अनंतपुरा इलाके में वन भूमि पर बनाए गए फार्म हाउस को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।
डीएफओ अपूर्व कृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करके कुछ इमारतें बना रखी थीं। इस संबंध में फरवरी व मार्च के महीने में नोटिस दिया था। अतिक्रमण कर्ता ने इमारतें खाली भी कर दी थीं। सोमवार सुबह पुलिस के साथ कार्रवाई की है। मौके पर कुछ लोग थे। जिन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया है। इमारत में कुछ सामान रखा था। जिसे बाहर निकाला गया। अतिक्रमण तोड़ने के दौरान किसी भी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ। पुलिस की टीम में एएसपी, डीएसपी, सीआई समेत 150 जवान मौजूद थे। जबकि वन विभाग से कोटा, मुकुंदरा, वाइल्ड लाइफ से 150 लोगों का जाब्ता मौजूद रहा।इससे पहले वन विभाग की टीम मार्च के महीने में कांग्रेस महासचिव व आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष अमीन पठान के अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने गई थी। जिसका अमीन पठान ने विरोध जताया था। उस समय अमीन पठान के खिलाफ अनंतपुरा थाने में राजकार्य में बाधा, वन भूमि पर अतिक्रमण का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने 17 मार्च को अमीन पठान को गिरफ्तार भी किया था। अमीन पठान 16 दिन तक जेल में बंद रहे थे। हाईकोर्ट से अमीन पठान की जमानत हुई थी।
इस बीच 23 मार्च को अमीन पठान व उनके परिवार के खिलाफ डराने, बंधक बनाने का एक और मामला अनंतपुरा थाने में दर्ज हुआ था। पीड़ित ने अमीन पठान, उनकी पत्नी रजिया पठान, भांजे कालू खान के खिलाफ डराने, धमकाने बंधक बनाने की और झूठी एफआईआर दर्ज करवाने के लिए दबाव बनाने की धाराओं में मामला दर्ज करवाया था।
बीजेपी छोड़ने के बाद से ही किया जा रह परेशान
गौरतलब है कि अमीन पठान पूर्व में बीजेपी के सक्रिय नेता रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के बेहद नजदीक लोगों में उनका शुमार होता था। उनके सत्ता में रहने के दौरान पठान को आरसीए के चैयरमेन सहित हज कमेटी व अजमेर दरगाह में अहम पद मिले हुए थे। लेकिन गत विधानसभा चुनावों में वसुंधरा खेमे को साइड लाइन करने की मोदी शाह की नीति के चलते उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर ली। कांग्रेस ने भी उन्हें हाथों हाथ लिया और प्रदेश महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंप दी। उसके बाद राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के साथ ही पठान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं।
बदले की भावना से की गई है कार्यवाही: पठान
वहीं पठान ने वन विभाग व प्रशासन पर उनके खिलाफ बदले की भावना से कार्यवाही करने का आरोप लगाया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






