कोटा में 4 जून को जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में होगी लोकसभा चुनाव के मतों की गणना
कोटा। कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रह्लाद गुंजल ने प्रशासन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के गणना अभिकर्ता पास बनाने के लिए अनावश्यक दस्तावेज मांगे जाने का आरोप लगाया है।
गुंजल ने कार्यकर्ताओं के नाम वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि प्रशासन द्वारा कार्यकर्ताओं से आधार को अलावा मूल निवास सहित कई अन्य गैर जरूरी दस्तावेज मांग कर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आधार के अलावा कुछ भी नहीं देने का संदेश जारी कर कहा है कि कार्यकर्ताओं को डरने की जरूरत नहीं है। गणना अभिकर्ता पास के लिए कार्यकर्ताओं को आधार को अलावा अन्य कोई भी दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि 4 जून को कोटा के जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान उपस्थित रहने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के गणना अभिकर्ता पास बनाने का काम शुरू हो गया है। 4 जून को कांग्रेस उम्मीदवार गुंजल और भाजपा के ओम बिरला के भाग्य का फैसला होना है। गुंजल गांवों में मिले समर्थन से काफी उत्साहित हैं और अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






