प्रचंड गर्मी व लू में शीतल पेयजल, छाछ, नींबू पानी, जल सेवा जन सेवा अभियान जारी
घोड़े वाले चौराहे, कुन्हाड़ी, केशवराय पाटन चौराहे पर छाया व शीतल पेयजल का किया इंतजाम
कोटा। कोटा में लोगों को हीटवेव से बचाने के लिए समाजसेवी डॉ. दुर्गाशंकर सैनी की पहल पर केवल डंग ने घोड़े वाले बाबा सर्किल पर 1600 लीटर छाछ, बाबू भाई प्रजापति ने महर्षि नवल सर्किल के पास 900 लीटर छाछ व पार्षद राकेश पुटरा ने कुन्हाड़ी, केशवराय पाटन चौराहे पर छाया की व्यवस्था कर छाछ का वितरण किया।
पिछले तीन दिन से डॉ. दुर्गाशंकर सैनी द्वारा निरंतर जल सेवा जन सेवा अभियान के तहत शीतल पेयजल की व्यवस्था की जा रही है जो गर्मी व लू का असर कम होने तक जारी रहेगी। कोटा के सामाजिक कार्यकर्ता, चिकित्सक, समाज बंधु जल सेवा जन सेवा अभियान में तत्परता से जुटे हैं। इनके अलावा नर्सिंग ऑफिसर भी निरंतर ओआरएस का घोल वितरित कर रहे हैं। राकेश खींची ने राहगीरों, सब्जी वालों और श्रमिकों को ओआरएस का घोल वितरित किया।
समाजसेवी डॉ. दुर्गाशंकर सैनी ने टीम के साथ रेलवे स्टेशन के बाहर सैंकड़ों आमजन, जरूरत मंदों को नींबू की शिकंजी और ओआरएस का घोल पिलाया। कोटा कलक्टर और जिला प्रशासन, चिकित्सक टीम के सक्रिय सहयोग से रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर 100 आमजनों को आश्रय स्थलों और चिकित्सालय में पहुंचाया। इस दौरान प्रशासन का पूरा लवाजमा साथ रहा।
अभियान में देर रात समाजसेवी डॉ. दुर्गाशंकर सैनी, पार्षद राकेश पुटारा, राकेश खींची, भानु पहलवान, दीपक सुमन, मुकेश मालव, गौरव तंवर, लक्की, सौरव तंवर, नरेंद्र नागर आदि तथा नदीपार क्षेत्र की व्यवस्था बिरधी लाल सुमन, रमेश चंद, पूर्व पार्षद राम शंकर माली, शंकर लाल व अन्य समाज बंधुओं द्वारा की गई।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






