बीजेपी के बागी प्रह्लाद गुंजल से है स्पीकर बिरला का मुकाबला
कोटा। कोटा के जेडीबी कॉलेज में कोटा-बूंदी लोकसभा सीट के लिए सुबह 8 बजे शरू होने वाली वोटों की गिनती की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल से है जो बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए हैं।
कोटा-बूंदी सीट पर दूसरे फेज में 71.42 प्रतिशत मतदान हुआ था। कुल 20,88,023 मतदाताओं में
से पुरुष 7,88,089, महिला 6,99,768 जबकि 22 ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने मतदान किया था।
विधानसभा वार इस तरह होगी मत गणना
केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में 295 बूथों पर 22 राउंड, बूंदी में 326 बूथ, 24 राउंड, पीपल्दा में 236 बूथों पर 17 राउंड, सांगोद में 245 बूथ, 18 राउंड,
कोटा उत्तर 245 बूथ 18 राउंड, दक्षिण विधानसभा
224 बूथ, 16 राउंड, लाडपुरा 288 बूथ 21 राउंड,
रामगंजमंडी 269 बूथ, 24 राउंड में गिनती होगी।
काउंटिंग स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
पुलिस ने काउंटिंग स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। नयापुरा एरिया, जेडीबी कॉलेज के पास व अंदर करीब एक हजार से ज्यादा पुलिस बल तैनात किया गया है। कोटा शहर, ग्रामीण के अलावा अन्य जिलों के साथ आरएसी का जाब्ता तैनात रहेगा।
काउंटिंग स्थल के साथ संवेदनशील इलाकों में पुलिस की निगरानी रहेगी। ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी कैमरा और वीडियो कैमरों का प्रयोग किया जाएगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






