कड़े मुकाबले में बीजेपी के बागी व कांग्रेस उम्मीदवार प्रह्लाद गुंजल को 41974 वोटों से दी शिकस्त
कोटा।कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर भाजपा के ओम बिरला ने कड़े मुकाबले में बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए प्रह्लाद गुंजल को 41974 वोटों से शिकस्त देकर जीत की हैट्रिक लगाई।
जेडीबी कॉलेज में मंगलवार को हुई मतगणना में ओम बिरला को 750496 और प्रहलाद गुंजल को 708522 वोट मिले। जबकि नोटा को 10 हजार 261 मत मिले। वहीं 802 वोट निरस्त किए गए।
जीत के बाद ओम बिरला ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के साथ जीप में सवार होकर विजयी जुलूस निकाला। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने मुझ पर विश्वास जताया। मैं हमेशा उनका ऋणी रहूंगा।
विधानसभा अनुसार इस प्रकार रहा रिजल्ट
1- केशोरायपाटन- ओम बिरला 81501, प्रह्लाद गुंजल 103896
2-बूंदी-ओम बिरला 116101, गुंजल 100995
3- पीपल्दा- बिरला -59699, गुंजल- 82029
4- सांगोद- बिरला- 77497, गुंजल- 72166
5-कोटा उत्तर-बिरला- 83560, गुंजल- 94878
6-कोटा दक्षिण-बिरला-105645, गुंजल-69997
7-लाडपुरा-बिरला-114066, गुंजल-99051
8-रामगंजमंडी-बिरला-106327, गुंजल-79611
9- डाक मतपत्र-बिरला-6100, गुंजल- 5899
कुल- बिरला- 750496, गुंजल- 708522
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






