कामरेड अमराराम की सीकर लोकसभा सीट से जीत पर सीटू व माकपा सदस्यों ने मनाई खुशी
कोटा/ इटावा। इटावा में सीटू सदस्यों व माकपा के कार्यकर्ताओं ने सीकर से कामरेड अमराराम की जीत पर खुशी मनाई।
सीटू महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि जैसे ही सीकर लोकसभा सीट पर कामरेड अमराराम की जीत का समाचार मिला सभी साथी इटावा के मजदूर-किसान भवन में एकत्र हो गए। वहां पार्टी का लाल झंडा लहराते हुए खुशी जाहिर की। साथ ही इंकलाब जिंदाबाद के नारों के साथ जश्न मनाया। माकपा तहसील सचिव कामरेड मुकुट बिहारी जंगम ने कहा कि कामरेड अमराराम की जीत राजस्थान के किसानों, मजदूरों और वामपंथी विचारधारा के लोगों की जीत है। आने वाले समय में इस जीत से संघर्ष को
बल मिलेगा। कामरेड अमराराम किसानों व मजदूरों की आवाज भारत की लोकसभा में मजबूती के साथ उठाने का काम करेंगे।
किसानों व मजदूरों के पक्ष में बनवाएंगे कानून
सीटू महामंत्री ने बताया कि राजस्थान के किसानों व मजदूरों के मसीहा कामरेड अमराराम लोकसभा में किसानों-मजदूरों के पक्ष में कानून बनाने के लिए सरकार को मजबूर करने का काम करेंगे। चार बार विधायक रहे कामरेड अमराराम के नेतृत्व में किसानों व मजदूरों ने अपने संघर्ष के दम पर राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार को झुकाने का काम किया है।
इन्होंने मनाया जीत का जश्न
कामरेड अमराराम की जीत पर कामरेड गोपाल लाल महावर, कामरेड चेतन प्रकाश मीणा, कामरेड प्रेम पेंटर, कामरेड द्वारिका प्रसाद, कामरेड सुरेश कुमार महावर, कामरेड अमोलक चंद, कामरेड भीमराज सहित अन्य कई माकपा, सीटू, किसान सभा सदस्यों ने एक दूसरे को लाल सलाम के साथ खुशी का इजहार किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






