रिपोर्ट : रियाज अहमद
बहराइच। पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य श्री बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने शनिवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति पंजिका, ओपीडी, इमरजेंसी तथा वार्डो का भी जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सालय में भर्ती मरीज रमेश से पूछा कि किसी तरह की धन उगाही तो नहीं की जा रही है। उन्होने चिकित्सालय की साफ सफाई और बेहतर ढंग से कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होने कोल्ड चेन का भी निरीक्षण किया।उन्होने कोल्ड चेन में मौजूद प्रतिरक्षण अधिकारी संगीता श्रीवास्तव से स्टाक व दवाओ के रखरखाव की जानकारी ली। वंहा की व्यवस्थाओ पर उन्होने सन्तोष व्यक्त किया तथा उनके द्वारा बेहतर ढंग से किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की। उन्होने एक्सरे रूम, पैथोलॉजी, के निरीक्षण के साथ साथ दवाओ की उपलब्धता की भी जानकारी ली। श्री पटेल ने सीएचसी परिसर में स्थित महिला मैटर्निटी विंग का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लेबर रूम, पैथोलोजी वह ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया।उन्होने चिकित्सालय मे समय समय पर ब्लड डोनेशन कैम्प लगवाने के लिए भी निर्देशित किया कि, जिससे ब्लड बैंक मे खून की कमी न होने पाये। श्री पटेल ने चिकित्सालय में कराई गयी डिलीवरी के बारे मे मरीजों के घर फोन करके जानकारी ली, कि चिकित्सालय में किसी प्रकार का धन तो नहीं लिया जा रहा है, या दवाये बाहर से तो नही लिखी जा रही है। सकारात्मक जवाब मिलने पर व व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उसमें सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने अधीक्षक डा0 एन0के0सिंह को निर्देशित किया कि चिकित्सालय में सरकार द्वारा प्रदत्त सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।निरीक्षण के पश्चात उन्होंने तहसील सभागार कैसनगंज पहुंचकर जन समस्याएं सुनी तथा एसडीएम पंकज दीक्षित व पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपेंद्र गौड को प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इसके पश्चात पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य श्री पटेल ने नगर पंचायत कैसरगंज के कार्यालय का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने विकास कार्यों में और तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। स्टाफ की कमी मिलने पर उन्होंने इस समस्या से शीघ्र ही निजात दिलाने के लिए उच्च अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का निदान कराया जाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कैसरगंज में जल निकासी की समस्या गंभीर है। इसका तत्काल निराकरण कराया जाए।इस मौके पर अधीक्षक डा.एन.के.सिंह डा.बी.के.सिंह, डा0 बीडी वर्मा, नायब तहसीलदार बृजेश कुमार, उत्कर्ष राजूत आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






