रिपोर्ट : रियाज अहमद
पयागपुर, बहराइच। सरकार की तरफ से दिए जाने वाला निशुल्क खाद्यान्न में घटतौली करने वाले कोटेदारों की नहीं होगी खैर। यह बात पूर्ति निरीक्षक पयागपुर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि जहां भी शिकायत मिलती है, गांव में पहुंचकर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जा रही है, अब तक कई पीडीएस विक्रेताओं को चेतावनी भी दी जा चुकी है, व कई लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि केवाईसी में लापरवाही वरतने वाले कोटेदारों की खैर नहीं होगी, समय से सही उपभोक्ताओं का केवाईसी पूरा कराये।
पूर्ति निरीक्षक की तरफ से कड़े रुक अख्तियार करने से पीडीएस विक्रेताओं में हड़कंप है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






