रिपोर्ट ::रियाज अहमद
बहराइच। तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत जिला मुख्यालय से 120 किलोमीटर दूर स्थित बाढ़ व कटान प्रभावित गांवों का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निरीक्षण किया। गुरुवार को जंगल गुलरिया ग्राम पंचायत के बाढ़ व कटान पीड़ित गांव का हाल जाने पहुची डीएम ने पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी, इस दौरान डीएम ने लोगों से सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने की हकीकत जानी। सम्पत पुरवा गांव निवासी लक्ष्मी निषाद घर पहुची डीएम ने उनके बच्चे को गोद उठा लिया और उसे बिस्कुट खिलाया, इस दौरान पोषाहार न मिलने की शिकायत पर डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और आंगनबाड़ी कार्यकत्री हटाने की बात कही। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिव कुमार ने जिलाधिकारी से कटान को रोकने के लिए ठोकर व बांध बनाने की मांग की। डीएम ने ग्राम प्रधान बरखड़िया जयप्रकाश से उनके गांव के बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना। डीएम ने बताया कि 2022 में बड़ी बाढ़ आने से बरखड़िया के चार गांव प्रभावित हुए थे जिसमें राजस्व विभाग को निर्देशित किया गया है कि ऐसे लोगों को सरकारी भूमि चिन्हित कर उन्हें मुख्यमंत्री आवास का लाभ दिया जाए। निरीक्षण के दौरान डीएम के द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को राहत पहुचाने व उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान डीपीआरओ राघवेंद्र त्रिवेदी, थानाध्यक्ष सुजौली सौरभ सिंह, खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह, सीएचसी प्रभारी अनुराग वर्मा, एडीओ पंचायत आफाक अहमद, ग्राम पंचायत अधिकारी शाहिद अली, सचिव दीपक चौधरी, जेई विवेक वर्मा आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






