बहराइच lआप सभी लोगों को सूचित किया जाता है कि जिला स्वास्थ्य विभाग बहराइच की ओर से दिनांक 05.10.2024( सनीचर) को एक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन होना है, जिसमे शुगर जांच, बी पी जांच और आखो की जांच की जायेगी ।
जिला संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष के व्यवस्था प्रभारी व इस कैंप के प्रभारी आफाक अहमद ने बताया कि जरूरतमंद लोगो को चश्मा भी दिया जायेगाl
आप लोगो से गुजारिश है कि स्वास्थ्य कैम्प पर ज्यादा से ज्यादा मरीज आये और कैम्प से लाभ उठाएं।
यह कैम्प मोहल्ला काजीपुरा में मदरसा नूरूल उलूम के पीछे निकट जकात हाउस के सामने समय प्रात 10 बजे से 03 बजे तक लगेगाl
मिनजानिब- हम्बल लाईफ सोसाइटी, बहराइच l
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






