बहराइच 28 अक्टूबर। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि 29 अक्टूबर को धनतेरस, 30 को नरक चतुर्दशी, 31 अक्टूबर को दीपावली, 02 नवम्बर को गोवर्धन पूजा, 03 नवम्बर को भैयादूज, 07 नवम्बर को छठ पूजा एवं 15 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा, श्री गुरूनानक पर्व व भगवान महावीर निर्वाण दिवस तथा अयोध्या में दीपोत्सव, पंचकोसी तथा चौरासी कोसी परिक्रमा के दृष्टिगत सामाजिक/साम्प्रदायिक सौहार्द, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था के निमित्त मण्डलायुक्त के निर्देशानुसार जनपद में 16 नवम्बर 2024 तक समस्त अधिकारियों का अवकाश तत्काल प्रभाव से निषिद्ध रहेंगे। डीएम ने बताया कि 16 नवम्बर 2024 तक समस्त अधीनस्थ कार्यालयों का प्रातः 10ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक औचक निरीक्षण किया जायेगा। निरीक्षण में अनुपस्थित मिलने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
डीएम मोनिका रानी ने जनपद के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों, एसडीएम, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों तथा बीडीओ को ओदशित किया है कि 16 नवम्बर 2024 तक जनपद, तहसील, ब्लाक व ग्राम स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कोई अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाय। समस्त अधिकारियों को सचेत किया गया है कि उपरोक्त आदेशों का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments