बहराइच 28 अक्टूबर। निकायों के कार्यों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा निकायों द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत शासन को प्रेषित किये जाने हेतु नगर पालिका परिषद बहराइच के रू. 72 लाख 21 हजार लागत की 05 कार्ययोजना, नगर पंचायत पयागपुर अन्तर्गत रू. 03 करोड़ 41 लाख 54 हजार लागत की 12 कार्ययोजना, नगर पंचायत कैसरगंज की रू. 01 करोड़ 11 लाख 87 हजार की 08 कार्ययोजना, नगर पंचायत रूपईडीहा की रू. 07 करोड़ 28 लाख की लागत से 30 कार्ययोजना तथा नगर पंचायत मिहींपुरवा की रू. 09 करोड़ 09 लाख की लागत से 43 कार्ययोजनाओं कुल रू. 21 करोड़ 62 लाख की 98 कार्ययोजनाओं का अनुमोदन प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त निकायों द्वारा प्रस्तुत 15वें वित्त अन्तर्गत टाइड अनटाइड के प्राप्त प्रस्ताव, वंदन योजना, आकांक्षी नगर योजना, मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना की भी समीक्षा की गयी। उन्होनें निर्देश दिया कि नगर के प्रमुख चौराहों पर हाईमास्ट लाईट व सीसीटीवी स्थापित की जाये तथा मोबाइल टायलेट का भी नियमानुसार क्रय किया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि आसन्न त्यौहारों के मद्देनज़र वार्डों तथा धार्मिक स्थलों के आस-पास साफ-सफाई, प्रकाश, पानी इत्यादि की माकूल व्यवस्था के साथ आवश्यकता के अनुसार मार्गों की मरम्मत भी करा दी जाय। उन्होनें नगर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, महत्वपूर्ण स्थानों का सौन्दर्यीकरण व सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाये जाने का भी निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रभारी निकाय/अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच प्रमिता सिंह, नानपारा के रंग बहादुर सिंह, जरवल की खुशबू यादव, कैसरगंज शिवम जी द्विवेदी व मिहीपुरवा के संजय कुमार व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments