जनपद महराजगंज जिले के बृजमनगंज ब्लाक में दो प्रधान, एक सदस्य के पदों पर होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव 2025 क्रम में बृजमनगंज ब्लाक पर आज शनिवार को पर्चा दाखिल के अंतिम दिन प्रधान पद हेतु मटिहनवा से शिवांचल, पूनम, राम अचल, दुलारे, हरिराम, माया कवलपुर प्रधान पद हेतु विद्यावती रीता देवी अनीता देवी लाइन खातून शहीदुन निशा तथा महुलानी से सदस्य के लिए एक पर्चा चंदा पत्नी संतराम द्वारा दाखिल किया गया।एडीओ पंचायत गुलाब पाठक ने बताया कि पर्चा वापस लेने एवं प्रतीक चिन्ह मिलने का दिनांक 11 फरवरी 2025 हैं।मतदान 19 फरवरी 2025 सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक तथा मतगणना 21 फरवरी 2025 को की जाएगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






