रिपोर्ट : रियाज अहमद
रुपईडीहा बहराइच। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल के निर्देश पर चलाई जा रही पीडीए पंचायत का आयोजन नगर पंचायत रुपईडीहा के वार्ड नंबर 2 गोकुलपुर में आयोजित की गईं। इस कार्यक्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव एडवोकेट बतौर मुख्यवक्ता उपस्थित हुए। जबकि विशिष्ट वक्ता पूर्व विधायक रमेश गौतम रहें।कार्यक्रम का आयोजन सपा नेता शब्बीर अहमद नें किया। पंचायत में प्रताप अलबेला, ब्लाक अध्यक्ष, रसीद अहमद,राम निवास आर्य, राम सूरत गौतम, अजय गौतम, तेज प्रसाद वर्मा विनोद मिश्रा, राम नरेश यादब, कृष्ण मुरारी सोनी, दाताराम सोनकर नें बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में आये पीडीए जन चर्चा में सपा जिलाध्यक्ष नें आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में दलितों, पिछड़ों और आधी आबादी समेत अल्पसंख्यक समाज पर अत्याचार किया जा रहा है। संविधान निर्माता बाबा साहब को सरकार के ग्रहमंत्री अपमानित कर रहें हैँ। भाजपा सरकार में जंतर मंतर पर न केवल संविधान की प्रतियां जलाई गईं हैँ। अपितु संविधान बदलने की भी साजिस की जा रही है। दलितों, पिछड़ों को और अल्पसंख्यक समाज को धार्मिक भेदभाव भूलकर एकजुट होकर संविधान और देश बचाने का काम करना है।पूर्व विधायक रमेश गौतम नें कहा भाजपा दलितों और पिछड़ों क़ो न केवल शिक्षा, रोजगार,और सम्मान से बंचित करना चाहती है अपितु संविधान बदलकर गरीबों से वोट का अधिकार छीन लेना चाहती है।पंचायत में पूसाई सोनकर, गोकुल यादव, कन्हैय्या लाल वर्मा, दाताराम यादव, लोधे सोनकर, कान्हा सोनकर, रमेश सोनी, मून प्रजापति, मंटू प्रजापति, आदिल बसंत लाल वर्मा, दुखहरण वर्मा आदि लोग मौजूद रहें।कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट कृपाराम यादव नें किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






