Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, April 30, 2025 3:58:25 PM

वीडियो देखें

मोरटा में हुआ ‘त्यागी भवन’ का लोकार्पण, समाज के गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित 

मोरटा में हुआ ‘त्यागी भवन’ का लोकार्पण, समाज के गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित 

रिपोर्ट : मोहित त्यागी 

स्वतंत्र पत्रकार

त्यागी समाज को एकजुट होकर के लेना होगा अपना राजनीतिक हक – के.सी. त्यागी ( पूर्व सांसद )

 

त्यागी भवन का निर्माण समाज हित की एक बहुत अच्छी पहल – ममता बसंत त्यागी ( जिला पंचायत अध्यक्ष )

 

समाज के सुख-दुख में हर वक्त तैयार खड़ा हूं – अजीत पाल त्यागी ( विधायक )

 

 

त्यागी समाज को लोगों के लिए समर्पित रहेगा त्यागी भवन – राजेन्द्र त्यागी ( पूर्व पार्षद )

 

गाजियाबाद, 23 फरवरी 2025।

गाजियाबाद के त्यागी समाज के लोगों के द्वारा दशकों से देखें गये सपना कि समाज का जनपद में अपना एक भवन हो उसके पूरे होने की अब शुरुआत हो गयी है, आज त्यागी समाज सेवा संस्थान (रजि०) ट्रस्ट के द्वारा मोरटा में निर्मित समाज के लिए एक भवन का लोकार्पण किया गया है। इस अवसर पर के.सी. त्यागी ( पूर्व सांसद, लोक सभा व राज्य सभा ), ममता बसंत त्यागी ( अध्यक्ष – जिला पंचायत गाजियाबाद), अजितपाल त्यागी ( विधायक-मुरादनगर ), राजेन्द्र त्यागी पूर्व पार्षद व त्यागी समाज के गणमान्य महानुभावों ने भवन का लोकार्पण किया। इस भवन के निर्माण की समाज के उपयोग के लिए खसरा नं. 358, मोरटा हम तुम रोड़, मेरठ रोड़ पर पिलर नंबर 682 के सामने से हम तुम रोड़ पर 1 किमी. अंदर दूरी पर अभी एक हाल निर्माण व टीन शेड आदि डालकर के शुरुआत की गयी है।

 

भवन लोकार्पण के कार्यक्रम में बोलते हुए जदयू के वरिष्ठ नेता के.सी. त्यागी ( पूर्व सांसद, लोक सभा व राज्य सभा ) ने कहा कि भवन निर्माण की यह पहल देर से हुई एक बहुत ही अच्छी शुरुआत है, इसके लिए त्यागी समाज सेवा संस्थान ट्रस्ट के सभी ट्रस्टी व अन्य सहयोगी बधाई के पात्र हैं, लेकिन हम मोरटा, शाहपुर व सिहानी के निवासियों को यह सोचना चाहिए कि हमारे समाज के दानवीरों ने इस क्षेत्र में सभी के लिए 70-80 साल पहले ही स्कूल व कॉलेज आदि तक का निर्माण करवाया है और आज जब समाज को भवन अपने भवन की जरूरत है तो एक ट्रस्ट को पहले करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी से लेकर आजतक बुद्धिजीवी त्यागी समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है, जिसके चलते ही कभी त्यागी समाज राजनीतिक रूप से बहुत मजबूत था, लेकिन आज हालात यह हो गये हैं कि त्यागी समाज के चुनकर आए इकलौते विधायक तक को भी मंत्री मंडल में स्थान नहीं दिया गया है, इसलिए अब वह समय आ गया है जब त्यागी समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर के अपना राजनीतिक हक लेना होगा। इस अवसर पर उन्होंने अपनी जन्मभूमि व कर्मभूमि मोरटा गांव की तरफ से कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों का स्वागत भी किया‌।

 

इस अवसर पर बोलते हुए गाजियाबाद की जिला पंचायत अध्यक्ष ममता बसंत त्यागी ने कहा कि भवन निर्माण के लिए त्यागी समाज सेवा संस्थान ट्रस्ट के सभी सदस्य बधाई के पात्र है, गाजियाबाद में त्यागी भवन का निर्माण समाज हित की एक बहुत ही अच्छी पहल है।

 

इस अवसर पर मुरादनगर के विधायक अजितपाल त्यागी ने कहा कि ट्रस्ट के लोगों ने आज दशकों पहले समाज के लोगों के सपने को धरातल पर मूर्त रूप देने का कार्य कर के दिखाया है, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं, उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह भवन जल्द ही भव्य रूप लेगा और त्यागी समाज के लोगों के काम आयेगा, उन्होंने समाज के गणमान्य नागरिकों को आश्वस्त किया कि वह समाज के हर सुख-दुख में हर वक्त तैयार खड़े हैं।

 

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र त्यागी पूर्व पार्षद ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह भवन त्यागी समाज को लोगों के लिए पूरी तरह से समर्पित रहेगा।

 

इस अवसर पर त्यागी भवन में रक्तदान शिविर लगा कर के पहले ही दिन आयोजकों ने जनहित की अच्छी पहल करने का संदेश देना का भी शानदार कार्य भी किया। कार्यक्रम में मंच संचालन अक्षय त्यागी ने किया।

 

इस अवसर पर श्याम सुन्दर त्यागी, सुभाष त्यागी, आशीष त्यागी, संजय त्यागी, राजेन्द्र त्यागी (मुबारिकपुर), संजय बहेड़ी, दीपक कुमार त्यागी, संदीप त्यागी (भाजपा), नितिन त्यागी, संदीप त्यागी (नारंगपुर), राजीव त्यागी, के.डी. त्यागी, नरवीन त्यागी, अजय त्यागी दिनकरपुर, अजय त्यागी सरना, अमित त्यागी पार्षद, मनोज त्यागी पार्षद, पुनीत त्यागी महानगर अध्यक्ष, मनोज त्यागी जिलाध्यक्ष, प्रेमचंद त्यागी, विरेन्द्र त्यागी निवाड़ी, नीटू त्यागी मोरटा आदि के साथ-साथ त्यागी समाज के सैंकड़ों की संख्या में गणमान्य महानुभावों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *