बहराइच 25 मार्च। प्रदेश के मा. मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच श्री सूर्य प्रताप शाही का 26 मार्च 2025 को जनपद आगमन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मा. प्रभारी मंत्री श्री शाही 26 मार्च 2025 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे लो.नि.वि. निरीक्षण भवन, बहराइच पहुंचकर पूर्वान्ह 11ः00 बजे महाराज सिंह इण्टर कालेज पहुंचकर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे तथा 11ः45 बजे से उन्नत एवं सुरक्षित कृषि के सम्बन्ध में आयोजित विचार गोष्ठी को सम्बोधित करेंगे। मा. मंत्री श्री शाही अपरान्ह 12ः30 बजे से 01ः00 बजे तक प्रेस-वार्ता करेंगे। तदोपरान्त निरीक्षण भवन वापस आ जायेंगे। यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि इसके बाद प्रभारी मंत्री देवरिया के लिए प्रस्थान करेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






