रिपोर्ट : अमरीश अवस्थी
बहराइच । ग्राम पंचायत सिपहिया प्यूली की वर्तमान प्रधान सीमा अवस्थी के भतीजे म्रृतुन्जय अवस्थी ने अवैध पिस्टल से मारी गोली राजन अवस्थी घटना स्थल पर ही बेहोश हो गया गोली लगने से चारो तरफ अफरातफरी का माहौल हो गया सूचना पर तत्काल थाना हरदी के प्रभारी संजय सिंह मौके पर पहुचें तत्काल सी एच सी राजन अवस्थी के परिजन ले गये लेकिन वहां से मेडिकल काजेल बहराइच रिफर किया गया मेडिकल कालेज के डाक्टर ने हालत नाजुक देखी और शीघ्र लखनऊ मेडिकल कालेज रिफर किया गया घटना की सूचना पर महसी पुलिस क्षेत्राधिकारी डी के श्री वास्तव व जिला अपर अधिक्षक ग्रामीण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचें ग्रामीणों से बयान लिया घटना पुरानी रंजिश बतायी गयी लेकिन पुलिस इस बात से सहमत नहीं हुयी गांव में शान्ति रखने के लिये पुलिस बल लगा दी गयी है । थाना प्रभारी ने बताया है तहरीर अभी नही मिली है तहरीर मिलते ही विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






