रिपोर्ट : मोहित कुमार त्यागी
स्वतंत्र पत्रकार
गाजियाबाद। मेरठ रोड गाजियाबाद स्थित राजकुमार गोयल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में दो दिन से चल रहे फेस्ट तत्व-2025 का शानदार तरीके से समापन हुआ। दो दिन तक चलने वाले उत्सव में एक से एक बढ़कर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूरा कैंपस छात्र छात्राओं के द्वारा भव्य रूप में सजाया गया। संस्थान के छात्र छात्राओं के अतिरिक्त, 15 अन्य संस्थानों से आए हुए 1500 छात्र छात्राओं ने कल्चरल, लिटरेरी, हॉबी एवं स्पोर्ट्स के अनेकों प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया। बाहर से आए हुए आगंतुकों ने आरकेजीआईटी कॉलेज में आयोजित हुए सभी कार्यक्रमों की प्रशंसा की ।
प्रमुख प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार रहा – नुक्कड़ नाटक में आरकेजीआईटी, ग्रुप डांस में ए डी जी आई पी एस दिल्ली, इंग्लिश डिबेट में आरकेजीआईटी, बॉलीबॉल बॉयज में आरकेजीआईटी, बॉलीबॉल गर्ल्स में एस आर एम्, बैडमिंटन में काइट कॉलेज विजयी रहा । सभी प्रतियोगिताओ के विजेताओं को आज के मुख्य अतिथि गंभीर सिंह (ए डी एम् सिटी, ग़ाज़ियाबाद) द्वारा पुरुस्कार, ट्रॉफीज और प्रशश्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा संस्थान के मेधावी विद्यार्थियों को रु 75,000, रु 51,000 व् रु 5,100 के नकद पुरुस्कार भी दिए गए ।
दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम को संस्थान की ‘स्टूडेंट्स एक्टिविटी काउंसिल’ के बैनर तले आयोजित किया गया। संस्थान के वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल ने बाहर से आए हुए सभी गेस्ट, प्रेस- मीडिया से आए हुए पत्रकारों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने स्टूडेंट्स एक्टिविटी काउंसिल के अध्यक्ष आलोक त्यागी व उनकी टीम के सदस्यों प्रिया शर्मा, विकास त्यागी, वैभव शर्मा, डॉ गरिमा गर्ग, मानस त्रिपाठी, नीना शर्मा, सौरभ सिंह, मिस शर्मीला, प्रशांत राठी को कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन पर बधाई दी। कॉलेज के एडवाइजर प्रो. लक्ष्मण प्रसाद, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. डी. के. चौहान, डायरेक्टर डॉ बी सी शर्मा व डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर एच जी गर्ग ने सभी प्रतियोगी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। समापन कार्यक्रम में फार्मेसी, बीबीए बीसीए कॉलेज के प्रिंसिपल, सभी डीन, समस्त विभागों के अध्यक्ष, फैकल्टी व स्टाफ उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






