रिपोर्ट : मोहित त्यागी
स्वतंत्र पत्रकार
गाजियाबाद। विद्युत नगरीय वितरण खण्ड – द्वितीय सैक्टर-16 वसुन्धरा, गाजियाबाद के अन्तर्गत 33/11 के0वी0 उपकेन्द्र सैक्टर-4 वैशाली, गाजियाबाद से सम्बन्धित सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि जज कॉलोनी, जन सफेरे, ए०आर० होम्स व 33 के०वी० अम्बिका स्टील (AMBIKA STEEL S/S UNDER EUDD-6 GZB.) 11 के0वी0 लाईन शिफ्टिंग तथा से सम्बन्धित लाईन मेनटिनेंस, पोल डिस्मेंटलिंग तथा पुराने पोल बदलने का कार्य किया जाना है जिस कारण उपकेन्द्र सैक्टर-4 वैशाली, गाजियाबाद के 11 के०वी० फीडर संख्या 5 से पोषित उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति 27 अप्रैल 2025 को 11 से 3 बजे तक आंशिक रूप से बाधित रहेगी। उक्त कार्य उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति प्रदान किये जाने हेतु किया जा रहा है तथा जिस क्षेत्र में कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






