मिर्जापुर, शाहजहांपुर महिला का आज रामगंगा नदी में शव पड़ा मिला। मायके वालों ने प्रेम-प्रसंग में हुए विवाद के बाद पति पर हत्या कर शव फेंकन का आरोप लगाया है।
कुतुलूपुर मुहल्ला निवासी अहिबरन का पत्नी पान देवी से विवाद हो गया था। देर रात अहिबरन खेत पर धान झोरने चला गया था। पीछे से पान देवी भी खेत पर पहुंच गई, लेकिन फिर लौटी नहीं। शनिवार सुबह नदी में ग्रामीणों ने उसका शव देखा। जिसके बाद पान देवी के पिता गांव गढि़या रंगीन निवासी श्यामपाल को सूचना दी गई। श्यामपाल का आरोप है कि अहिबरन का गांव की महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बेटी विरोध करती थी, तो उसे पीटा जाता था। पान देवी के चार बच्चे हैं। उनके सिर से मां का साया उठा गया। प्रभारी निरीक्षक इंद्र कुमार ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगी।
Jitendra Kumar Kashyap ki report janpad Shahjahanpur ke
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






