खुदागंज नगर की एक महिला ने खुदागंज नगर के एक मिल स्वामी मोहन इंडस्ट्रीज राइस मिल एवं जय गुरुदेव फिलिंग स्टेशन के मालिक अशोक गुप्ता के घर पर काम करने वाली नौकरानी ने बलात्कार करने का आरोप लगाया है पीड़िता ने बताया है कि उपरोक्त मिल मालिक उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया है,35 वर्षीय महिला काल्पनिक नाम सुधा अपने घर को पालन पोषण करने के लिए लोगों को घरों में खाना बनाने एवं बर्तन धोने का कार्य करती है इस संबंध में दिनांक 24 सिंतबर 2020 को वह महिला के घर पर गया था और पीड़िता से अपने घर पर कार्य करने को कहा पीड़िता ने खाना बनाने की वजह पूछी तो मिल स्वामी ने बताया कि उसकी पत्नी एवं बहू बाहर गए हुए हैं इसीलिए खाना बनाने के लिए रोज उसके घर पर आ जाया करती थी फिर इसके अगले दिन 25सितंबर जब पीड़िता खाना बनाने गई तो लगभग 11:00 बजे जब वह अपने घर को चली तो उपरोक्त अशोक गुप्ता ने घर में अकेला पाकर काल्पनिक नाम सुधा को दबोच लिया तथा दो-तीन थप्पड़ मार कर उसे चुप रहने को कहा जब पीड़िता ने बात उक्त की बात नहीं मानी तो अशोक गुप्ता ने के ऊपर तमंचा तान दिया और कहा कि यदि किसी को कुछ बताया तो तुझे जान से मार डालूंगा।
महिला बेहद गरीब परिवार की है, जिसका पति शराबी किस्म का व्यक्ति है तथा दो छोटे-छोटे बच्चों का पेट पालने के लिए लोगों के घरों में बर्तन मांजने तथा खाना बनाने का कार्य करती है।
संपन्न परिवार का आरोपी होने के कारण चलते प्रार्थनी ने अपनी शिकायत 156/3 crpc के तहत माननीय न्यायालय में दर्ज कराई थी! दुसरी तरफ थानाध्यक्ष वकार अहमद खान का कहना है कि मामले उक्त की जांच की जा रही है आरोपी को किसी किमत पर नहीं छोड़ा जाएगा।
Janpad shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap airport
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






