, जलालाबाद, शाहजहांपुर किसान की बाइक से उचक्के 50 हजार की नकदी समेत बैग लेकर गायब हो गए। तहरीर के बाद पुलिस ने पहले जांच करने की बात कहकर उन्हें थाने से टरका दिया।
ग्राम पिटारमऊ निवासी सरदार नरेंद्र सिंह किसान हैं। आज दोपहर फर्रुखाबाद रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से उन्होंने 50 हजार रुपये निकाले। इसके बाद नगर की पानी टंकी वाली गली स्थित दुकान पर चश्मा सही कराने लगे। इसी दौरान बाइक से उनका बैग गायब हो गया। नरेंद्र सिंह की तहरीर पर कोतवाल जसवीर सिंह ने एसएसआइ सुभाष कुमार को मौके पर भेजा, लेकिन वह खानापूरी कर वापस आ गए। बैंक की सीसीटीवी फुटेज तक नहीं देखी। कोतवाल ने बताया कि जांच कर रहे हैं।
Janpad Shahjahanpur se jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






