मदनापुर/शाहजहांपुर
एक तरफ सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कठोर कदम उठा रही है तो वही शाहजहांपुर के विकासखंड मदनापुर के ग्राम पंचायत सहोरा में आबादी से दूर, असमाजिक तत्वों का जमावड़ा जुआ शराब का अड्डा हो तो क्या वहां पर गांव की मां बहन बेटियों की सुनसान जगह पर शौचालय होने से अजमत सुरक्षित रहेगी,सहोरा के प्रधान जी सचिव जी लेखपाल साहब ने यही जगह शौचालय के लिए क्यों चुनी सूत्रों से लगता है,चंद सिक्कों की ललक मे सारे प्रस्ताव पास हुए हैं जबकि सूत्र बताते हैं ग्राम पंचायत सहोरा में नवीन परती बंजर भूमि पर्याप्त है किंतु जो जगह लेखपाल द्वारा चुनी गई वह नवीन परती बंजर ग्राम पंचायत सहोरा की न होकर साधन सहकारी समिति बिरिया कला की है जो स्वयं मे दूसरी ग्राम पंचायत है जबकि इसमें प्रधान का भाई ही चौकीदार है आवेदक अरविंद सिंह ने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। कहा यह पूर्ण रूप से अवैध व असुरक्षित सामुदायिक शौचालय बनाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से गैर कानूनी है। गांव वालों का कहना यदि कोई हाथरस जैसी या कोई अन्य घटना घटित होती है। तो इसका जिम्मेदार कौन होगा, ग्रामवासियों ने सुरक्षित जगह पर सामुदायिक शौचालय बनवाने की मांग की है।
Janpad Shahjahanpur jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






