तिलहर/शाहजहांपुर
नगर तिलहर में दवा के दौरान एक मासूम बच्चे की इंजेक्शन लगाने के 5 मिनट बाद मृत्यु हो गई बच्चे के पिता संजीव यादव को पता लगा कि उसका बेटा वंश यादव 2 महीने को अपने बेटा को दवा लेने आया डॉक्टर शमीम अहमद ने इंजेक्शन लगाने के बाद डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया संजीव यादव ग्राम पौकी थाना कटरा जिला शाहजहांपुर का निवासी है जब यह जानकारी मिली कि वंश यादव को इंजेक्शन लगाने के 5 मिनट बाद मृत घोषित हो गया यह सुनकर घर वालों का रो रो कर बुरा हाल बच्चे का शव को लेकर थाना कोतवाली तिलहर पहुंचे थाना कोतवाली में तहरीर देकर संजीव यादव का कहना है डॉक्टर समीम अहमद पूर्व एलआईसी तिलहर के पास का रहने वाला इस पर तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए और कानूनी कार्रवाई होना चाहिए
Janpad Shahjahanpur jitendra Kumar Kashyap ki report
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






