लोग ₹200 लेकर बनाए जा रहे आधार जैसा कि बताएं आपको जलालाबाद डाकघर मंडी परिषद में स्थित हैl
जहां पर आधार बनाने का कार्य चल रहा हैl कई दिनों से यहां लोग आते हैंl लेकिन उन्हें लौटा दिय जाता है lआज की तारीख फिक्स की गई थी कि यहां पर संशोधन केंद्र बने लेकिन आधार बनने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ीl
लेकिन वहां के लोगों का आरोप हैl कि जो व्यक्ति डाकखाने की खिड़की के पीछे से ₹200 देता हैlउसका सबसे पहले नंबर लग जाता हैl और सबसे पहले आधार बनाया जाता हैl
*वर्जन-:*
और बाकी लोग वहीं पर धूप में खड़े तकते रहते थे और बाद में शाम को उनको घर पर भेज दिया जाता था करुणा महामारी के चलतेl
₹200 गरीब कहां रखे हुए हैंlखाने के लिए तो खाने के लिए तो राशन नहीं घर में और यह लोग अंधाधुंधी ही चला रहे हैं इन लोगों के ऊपर प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की कोशिश करेंl
*जनपद शाहजहांपुर से जितेंद्र कुमार कश्यप की रिपोर्ट*
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






