आज दिनांक 04.10.2020 को उ.नि. श्री शिवनाथ गुप्ता, उ.नि. हरीश सिह हमराही का. विवेक कुमार,का. उमेश चौधरी व एस.एस.बी. टीम के ए.एस.आई. रजनीश सिह,का.राज कमल निषाद, का. हरेन्द्र कुमार यादव के देखभाल क्षेत्र चेकिग सदिग्ध व्यक्ति रोकथान तस्करी करते हुए सीमांत डिग्री कालेज के पास से अभियुक्त मेराज साई पुत्र स्व. मुबारक साई पेंटर उम्र करीब 24 वर्ष निवासी मोहल्ला नई बस्ती मस्जिद के पास कस्बा व थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के पास से 01 किलो 500 ग्राम नाजायज चरस समय करीब 02.50 बजे हिरासत पुलिस में लेकर थाना हाजा पर मु.अ.स. 407/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त मेराज साई उपरोक्त को सम्बधित माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






