Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Wednesday, April 23, 2025 2:08:45 AM

वीडियो देखें

सिख संगठन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह ने सुनी समस्या किसान भाइयों की

सिख संगठन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह ने सुनी समस्या किसान भाइयों की
से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार गुरुदेव सिंह सिंगाही खीरी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश जनपद लखीमपुर खीरी तहसील निघासन में सिख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सरदार जसवीर सिंह विर्क की अगुवाई में निघासन गुरुद्वारा में मीटिंग हुई जिसमें निघासन पलिया गोला मोहम्मदी तहसील के सभी किसान एकत्र हुऐ

अध्यक्ष जी का यह विशेष मीटिंग कंबाइन एस एम एस व धान के रेट को लेकर बात हुई
सरदार जसवीर सिंह विर्क प्रदेश अध्यक्ष जी का कहना है माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलने के लिए समय मांगा गया 30/8/2020 दिनांक का समय
हमे आज तक नहीं मिला इस लिए मजबूरी है अब सड़क पर उतरना पड़ेगा। कंबाइन पर एस एम एस लगाने का आदेश जारी किया
जिससे किसान व कंबाइन मालिक दोनों ही परेशान हैं क्योंकि इतनी जल्दी सभी कंबाइन पर s.m.s. लग नहीं पाएगा क्योंकि यह जुगाड़ू काम है कोई कंपनी का नहीं लगाने में बनाने में समय लगता है जो चालीस हजार का s.m.s. कुछ समय पहले मिलता था वह इस वक्त एक लाख से करीबन डेढ़ लाख तक वर्कशॉप पर बेच रहे हैं प्रदेश अध्यक्ष जी का कहना है जहां कंबाइन 20 एकड़ प्रति धान की कटाई करती थी वह प्रति दिन 7 से 8 एकड़ से ज्यादा पूरे दिन में धान की कटाई नहीं कर पाएगी ज्यादा लोड पड़ने की वजह से मशीन धीरे चलेगी अौर कटाई का रेट भी बढ़ जाएगा गरीब किसान व मजदूर पहले ही महंगाई के दौर में कटाई देने में सक्षम नहीं है और काम भी कम होगा और एस एम एस का कोई ज्यादा लाभ नहीं है नुकसान ज्यादा है धान की पुआल में दाना भी जाता व पराली धान की पुआल खत्म हो जाएगी जानवरों के चारे की समस्या आ जाएगी प्रदेश अध्यक्ष जी का कहना है सरकार इस कानून को देखकर वापस ले और पराली न जलाने के बिना और कोई साधन ढुंढा जाए जिसके लिए हम भी सहमत हैं
s.m.s. को तत्काल बंद करवाया जाए और यह कंबाइनेे जैसे पहले चलती थी वैसे ही चालू करने का आदेश किया जाए इसमें किसान व कंबाइन मालिक दोनों का ही भला होगा और क्योंकि दो चार कुंटल धान जो खेत में गिर जाएगा ना तो किसान को मिलेगा ना ही राष्ट्र को मिलेगा

3 अध्यादेश कानून को देखते हुए उन्होंने कहा किसान को यह अधिकार पहले ही था कि वह कहीं भी अपनी फसल बेच सकता है और अध्यक्ष जी ने कहा गारंटी के साथ लिख कर दो एमएसपी नहीं हटाया जाएगा और कोई अगर एमएसपी के रेट से नीचे खरीदता दिखे तो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही व तुरंत जेल भेजा जाए हमारे लिए कोर्ट के दरवाजे बंद ना करें और अध्यक्ष जी ने कहा जनता व आप सब जानते हैं के एसडीम व डीएम जनता की कितनी सुनते हैं मोदी सरकार जो यह कानून लेकर आई है इसको वापस लिया जाए किसानों की हित में नहीं है

किसान के मन में आज डर है इसी डर की वजह से धान मार्केट में आना शुरू हो गया है जिसका रेट 1865 रुपए मात्र था वह आज 800 रुपए से 850 रुपए प्रति क्विंटल मंडी में बिक रहा है किसान को दिखाई क्यों ना दे इसीलिए सभी किसान जागरूक हो गए समस्या को देखते हुए परेशान भी और प्रताड़ित भी हैं इसलिए उनके पास और कोई रास्ता नहीं है
सरकार अगर कोई समाधान नहीं करती तो सभी किसान व कंबाइन मालिक सड़क पर उतरने के लिए तैयार हैं अध्यक्ष जी ने कहा सिख संगठन भी बहुत जल्द एक रूपरेखा तैयार करके हर जनपद से लेकर लखनऊ को रवाना होंगे मुख्यमंत्री जी तक दूर से आवाज नहीं पहुंच रही तो उनके पास जाकर अपनी समस्या बताई जाएगी हम लिखती तौर पर जिलाधिकारी जी को भी इस विषय के बारे में बताएंगे हमारा संगठन लखीमपुर खीरी में ही नहीं सभी जिलों में है लखीमपुर खीरी पीलीभीत शाहजहांपुर रामपुर नैनीताल सितारगंज बहराइच गोंडा व अन्य जिलों में इस विषय में जिलाधिकारी को बताए गा एक ही दिन में

किसानों के साथ हर कदम हमारा संगठन है

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *