- इलाकाई दारोगा ने टमपर ढीला किया
बहराइच। शहर बहराइच के मोहल्ला काजीपुरा दक्षिणी निकट मुस्लिम मुसाफिरखाना का क्षेत्र भी हाटस्पाट हो गया है।
बल्ली से पैकिंग और साफ-सफाई के दौरान उसी क्षेत्र मे रोड पर गत कई माह से पड़ी मौरंग हटाने के लिए पुलिस ने कहा तो संविदा ड्राइवर और उसका भाई
स्थानीय पत्रकार मनशाद अहमद पर भड़क गए और बात ही बात मे भाई ने पत्रकार पर फावड़ा तान लिया और अभद्रता की।
इस घटना से इलाकाई लोगो मे रोष व्याप्त हो गया। इस बात की जानकारी जब ड्यूटी कर रहे दारोगा को हुई तो उसने कहा कि मौरंग हटाने के लिए मैंने कहा था। फिर दारोगा ने उसे फटकार लगाई।
इस तरह एक संविदा ड्राइवर अपने मोहल्ले मे मजिस्ट्रेट बनकर लोगो पर धौस जमाने का प्रयास करते है। जिससे शासन व प्रशासन सबकी छवि धूमिल होती है।
जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने इस घटना की निंदा करते हुए नगर मजिस्ट्रेट से मांग की है कि वह बेलगाम संविदा ड्राइवर के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






