बहराइच : परिषदीय व प्राइवेट विद्यालय के शिक्षकों की कोविड19की जाँच करायें
शिक्षकों व अभिभावकों मे बढते कोरोना मरीजों का ग्राफ देखकर भय व्याप्त की जब मरीजों की संख्या बढती तब विद्यालय खोलने की अनुमति सरकार देती है ऐसे दूसरे जिले के शिक्षकों को भी कोरोना महामारी से खतरा है क्योंकि शिक्षकों का भी परिवार है अगर इस महामारी के गिरफ्त मे आ गये तो इनका जिम्मेदार कौन होगा ग्रामीणों मे सोशल डिस्ट्रेन सामाजिक दूरी का पालन नहीँ हो पाता मिड डे मील के कनवर्जन कास्ट का पैसा सरकार को देना तो छात्रों के अभिभावक आधार बैक पास जमा करने मे सामाजिक दूरी का पालन नहीँ हो पाता ऐसे मे कोरोना संक्रमण का खतरा शिक्षकों व अभिभावकों दोनो मे है माननीय जिलाधिकारी बहराइच को भी इस सन्दर्भ से अवगत कराया है अगर शिक्षकों व विद्यालय मे कार्यरत कर्मचारियों का कोविड 19 की जांच ही जाये तो शिक्षकों व अभिभावकों के परिवार संक्रमण से बच जाये
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






