उत्तर प्रदेश / रामपुर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार नितिन पाराशरी की रिपोर्ट
रामपुर /मिलक:- नगर के कलावती कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में रामपुर जिला टॉप कियाइकराबी ने 87अंक प्राप्त किए छात्रा के पिता मजदूरी कर कर परिवार का पालन पोषण करते हैं छात्रा क्षेत्र के क्योरार गांव की रहने वाली हैं उनके के दो भाई और एक बडी बहन हैं छात्रा बीटेक करने के बाद इंजीनियर बनना चाहती है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






